Panipat: बच्चे को खेलते समय लगी प्यास, पानी की जगह पी लिया टॉयलेट क्लीनर, अस्पताल में मौत
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 08:25 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): पानीपत के गांव अजीजुल्लापुर में 3 साल के बच्चे ने टॉयलेट क्लीनर पी लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गए। जहां कुछ देर इलाज के बाद उसकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ। घर लाने के बाद कुछ देर बाद बच्चे की हालत फिर से बिगड़ गई। इसके बाद उसे फिर दूसरे अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्चे के शव को सिविल अस्पताल लाया गया। जहां उसका पंचनामा भरकर शवगृह में रखवा दिया गया। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चे की पहचान मोहम्मद सोहेब (3) के रूप में हुई है। वह तीन भाई-बहनों में छोटा था। बच्चे की मौत के बाद परिवार वाले शव को लेकर घर पहुंच गए थे। सुबह पुलिस को इसकी सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस उनके घर पहुंची। जहां परिवार और पुलिस के बीच शव को लेकर कुछ देर बातचीत हुई। पुलिस ने परिवार को पोस्टमॉर्टम के लिए समझाया। जिसके बाद शव को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवाया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)