Panipat Crime: सिरफिरे आशिक से तंग आकर युवती ने उठाया खौफनाक कदम, जानकर कांप जाएगी रूह

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 01:56 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के अर्जुन नगर में 18 साल की युवती ने सुसाइड कर लिया। दरअसल ये युवती सिरफिरा आशिक से परेशान थी। वह लगातार उसे फोन कर मिलने का दबाव बना रहा था। आखिर में तंग आकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त लगा ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। युवती की परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है।

पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में रेखा ने बताया कि वह अर्जुन नगर के काबड़ी रोड की रहने वाली है। 1 अप्रैल की शाम करीब साढ़े 6 बजे उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली। पहले उन्हें बेटी के आत्महत्या करने के कारण का नहीं पता चला। लेकिन बाद में युवती का फोन चेक किया। तो तो फोन में अनिल नाम के लड़की की कई बार कॉल आई हुई थी, जिसमें वह अलग-अलग नंबर से उसे धमका रहा था। बहरहाल, युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। वहीं शव का पोस्टमार्टम भी करवाया जा रहा है, अब देखना होगा कि पुलिस की जांच में क्या कुछ खुलासे होते हैं

इस मामले पर जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि हमें काबड़ी रोड पर युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिली है। जब वे मौके पर पहुंचे तो युवती का भाई और बहन मौके पर थे। युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static