पानीपत में परिजनों से तंग आकर महिला ने निगला जहरीला पदार्थ, पिता को फोन पर कही थी ये बात
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 04:18 PM (IST)
पानीपत : हरियाणा के पानीपत जिले के एक गांव में ससुराल वालों से तंग आकर महिला ने जहरीला पदार्थ निगला लिया है। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतका के पिता के बयान के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
37 वर्षीय मृतक महिला थाना मतलौडा के गांव कुराना की रहने वाली थी। जिसने सोमवार को सल्फास की गोली खा ली। परिजनों ने पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन उपचार के दौरान ही महिला को मौत हो गई।
15 साल का है बेटा
जानकारी के अनुसार करनाल निवासी दिलबाग ने बताया कि उसकी दो बेटी व दो बेटे हैं। उसने तीसरे नंबर की बेटी की शादी 2005 में गांव कुराना निवासी महेंद्र के साथ की थी। जिससे उसका 15 साल का एक बेटा है। मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोग मानसिक रूप से परेशान करते थे। आज उसके दोहते अंकित ने फोन पर मौसी को अपनी मां की सल्फास की गोली खाने की सूचना दी।
फोन पर पिता को बताई थी मानसिक परेशानी
जहां गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दिलबाग ने बताया कि उसकी बेटी बताती थी कि उसके देवर, देवरानी व पति मानसिक रूप से परेशान करते थे। वहीं पुलिस ने बताया कि महिला के सल्फास खाने का मामला सामने आया है। उसके पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)