पानीपत में युवक ने Instagram पर दोस्ती कर नाबालिग से किया दुष्कर्म, पीड़िता ने मृत बच्चे को दिया जन्म

punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 01:18 PM (IST)

समालखा (विनोद लाहोट) : सोशल मीडिया के इस्टाग्राम प्लेटफार्म पर दोस्ती हुई फिर शारीरिक संबंध बने ओर फिर अस्पताल में मृत बच्चे को जन्म दिया। यह कहानी है शहर की एक कॉलोनी मे रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग युवती की, जिसने बृहस्पतिवार को समालखा के सामान्य अस्पताल में एक मृत बच्चे को जन्म दिया है।

दरअसल शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली नाबालिग युवती रिस्ते में अपनी मामी के साथ पेट दर्द की दवा लेने सामान्य अस्पताल आई थी जहां चेकअप करने पर युवती 8 माह की गर्भवती निकली। जिसके बाद उसे अस्पताल के लेबर रूम में भर्ती किया गया।

नाबालिग युवती के माता-पिता की हो चुकी है मौत 
शहर की एक कॉलोनी में यूपी के कन्नौज का एक परिवार रहता है। 16 वर्षीय नाबालिग युवती के माता-पिता की मौत हो चुकी है। जिस कारण युवती समालखा में अपने मामा के घर पर रह रही है। पेट में दर्द होने पर उसकी मामी दवा दिलाने अस्पताल लाई तो उसके गर्भवती होने का पता चला। डॉक्टरों ने उसे लेबर रूम में भर्ती कर जांच की तो पेट में बच्चे ने शौच किया हुआ था। जिसके चलते उसके पेट में ही बच्चे की मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने नॉर्मल डिलीवरी कर बच्चे को बाहर निकाला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग के बयान लेने चाहे मगर नाबालिग बयान देने के हालत में नहीं थी। 

वहीं मामले की सूचना पाकर पानीपत में नारी तू नारायणी उत्थान समिति के नाम से सामाजिक संस्था चलाने वाली सविता आर्या भी नाबालिग युवती से मिलने समालखा अस्पताल पहुंची। उन्होने बताया कि लड़की का हाल चाल जाना और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया। सविता आर्या ने बताया कि सोशल मीडिया पर लड़की की दोस्ती किसी हरसू उर्फ बाबा खान नाम के लड़के से हुई। जो उसे बहला फुसला कर होटल में ले गया ओर उसके साथ गलत काम किया। जिससे वह गर्भवती हो गई। उसने तुरंत पुलिस को बुलाया। इस संदर्भ में समालखा थाना प्रभारी दीपक ने बताया कि नाबालिग युवती की मामी ने पुलिस को शिकायत दी है। मामी ने बताया कि दो साल पहले दसवी की परीक्षा पास करने के बाद उसकी भांजी घर पर ही रहती थी। किसी अज्ञात ने उसकी भांजी के साथ गलत काम किया है। उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static