पानीपत में यॉर्न फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मशीन-माल जलकर राख

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 12:19 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : हरियाणा के पानीपत शहर के काबड़ी रोड स्थित गोपाल नगर की एक यॉर्न फैक्ट्री में आग लग गई। विकराल रूप लेने पर स्थानीय लोगों को आग लगने का पता लगा, जिसकी सूचना तुरंत फैक्ट्री मालिक को दी गई। सूचना मिलते ही फैक्ट्री मालिक ने कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर सूचित किया। मौके पर स्थानीय पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंची। दमकल की 6 गाड़ियों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

जानकारी देते हुए मॉडल टाउन निवासी राकेश वधवा ने बताया कि उसकी गोपाल कॉलोनी में वधवा यॉर्न के नाम से फैक्ट्री है। यह फैक्ट्री पिछले करीब 3 साल से यहां पर चल रही है। फैक्ट्री में कॉर्टन यॉर्न, कैनवस क्लोर्थ का काम होता है। मंगलवार सुबह करीब 7:20 बजे उन्हें फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। वह मौके पर पहुंचा, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।

आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। माल, मशीन और बिल्डिंग का भारी भरकम नुकसान हुआ है। राकेश वधवा ने बताया कि अभी फैक्ट्री खुली नहीं थी। लेकिन कुछ ही देर बाद हमेशा की तरह लेबर्स आने शुरू हो जाते। गनीमत रही कि आगजनी के वक्त फैक्ट्री बंद थी। वर्ना कर्मचारियों को भी नुकसान पहुंच सकता था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static