पानीपत: 'ड्राई डे' पर खाकी खरीदती नजर आई शराब, ठेकेदारो ने उड़ाई सरकार के आदेशों की धज्जियां

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 10:37 PM (IST)

पानीपत(सचिन): जिले में आज  गांधी जयंती पर ‘ड्राई-डे’ आदेशों का शराब ठेका संचालकों ने जमकर धज्जियां उड़ाई। सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने ड्राई डे को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय टीम भी गठित की थी। हर क्षेत्र के थाना प्रभारी को तो जिम्मेदारी दी ही गई थी। साथ ही क्षेत्र के हिसाब से ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए थे, लेकिन इन्होंने अपने स्तर पर निगरानी में ढील बरती। जिसके परिणाम स्वरूप शराब ठेका संचालकों ने जमकर फायदा उठाया। दिन भर ठेकों की खिड़कियों से सरेआम शराब बिकी। कही पर अधिक दामों में शराब दी गई।

 

गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिवस था। जिसके चलते पूरे हरियाणा राज्य में ड्राई-डे घोषित किया गया था।

पहला केस : बरसत रोड, नूरवाला अड्डा

सेक्टर 13-17 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरसत रोड स्थित नूर वाला अड्डे पर शराब के ठेके पर दिनभर चोर खिड़की से शराब बेची गई। बड़ी बात यह भी है कि यहां से कई बार पुलिस की गाड़ियां भी गुजरी, लेकिन ड्राई डे के नियमों का पालन करवाने की पुलिस भी जहमत ना उठा सकी।

केस 2 : सिवाह के ठेके से पुलिस भी खरीदती दिखी शराब

वहीं दूसरा मामला जीटी रोड NH 44 पर मौजूद गांव सिवाह स्थित शराब के ठेके पर तो खुद खाकी ही ड्राई डे की धज्जियां उड़ाती दिखी। यहां आमजन के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी शराब खरीदने के लिए लाइन में खड़े दिखाई दिए।

बता दें कि एक्साइज विभाग पर लापरवाही और अपने काम को ढंग से न करने को लेकर मिली शिकायतों के आधार पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने बीते दिनों एक्साइज विभाग के मुख्यालय पर रेड मारी थी। सीएम फ्लाइंग की टीम लगातार अवैध शराब पकड़ रही, लेकिन एक्साइज विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था। जिसके चलते सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा रेड की गई थी

       (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

        (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static