Panipat: पानीपत में बड़ा हादसा, फ्लाईओवर से नीचे गिरे 2 मजदूर, एक की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 05:34 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में असंध रोड पर बनाए जा रहे फ्लाईओवर पर काम कर रहे मजदूरों के साथ बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में 20 वर्षीय अजय नाम के हेल्पर की मौत हो गई और ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

बता दें मृतक अजय राजस्थान का रहने वाला था। काम करते वक्त मजदूरों के कपड़े मशीन में फंसने की वजह से हादसा हुआ।

जानकारी अनुसार पानीपत के असंध रोड पुलिस नाके के पास लोगों की सुविधा के लिए फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। इस एरिया में काफी ट्रैफिक के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं, काम के दौरान 20 वर्षीय अजय नाम का हेल्पर जो के काम करने के दौरान मशीन में कपड़े  लिपट गए और नीचे गिर गया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी अंतड़िया भी बाहर आ गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। वहीं, उसके साथ ही काम करने वाला ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसको घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है।

मामले की गहनता से जांच जारी

सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि घायल को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि 20 वर्षीय अजय की मौत हो गई है। इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

पहले भी पानीपत में हो चुके हैं कई हादसे

बड़ा सावल है कि इतने बड़े प्रोजेक्ट के दौरान ठेकेदार द्वारा मजदूरों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे। इससे पहले भी पानीपत में कई हादसे हो चुके हैं। लेकिन ठेकेदार द्वारा लगातार लापरवाही के मामले सामने आते हैं और इसी लापरवाही के कारण 20 साल के अजय की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की घटा से जांच की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static