पानीपत: नारा गांव के युवक की मौत मामले में आया नया मोड़, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

punjabkesari.in Saturday, Sep 03, 2022 - 08:00 PM (IST)

पानीपत(सचिन): जिले के नारा गांव में हुई युवक की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के रिश्तेदारों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों की मांग है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम दोबारामेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाए। दरअसल परिजनों का कहना है कि मृतक को पहले ही डर थी कि उसकी हत्या हो सकती है। इसलिए उसने परजनों से सामने अपनी जान को खतरा बताया था। परिवार वालों का कहना है कि मृतक राजू और आरोपियों का पहले से कोई झगड़ा चल रहा था। इसी वजह से उसक हत्या की गई होगी।

 

युवक के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर चुके थे परिजन

 

बता दें कि मतलौडा थाने के पास एक मृतक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया है। पुलिस ने मामले में 174 की कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया था। मृतक के परिजन दाह संस्कार की तैयारी भी कर चुके थे। शव को श्मशान घाट में ले जाने से पहले परिवार वालों ने मृतक राजू से शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाने की मांग रखी। परजनों ने तीन लोगों पर राजू की हत्या करने का शक जताया है। इसलिए परिवार वालों की मांग पर पुलिस शव को दोबारा पोस्टमार्टम करवाने के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंची है। मौके पर डीएसपी प्रदीप कुमार भी पहुंच कर परिजनों से बातचीत की। बताया जा रहा है कि युवक के शव का पोस्टमार्ट पुन: रविवार को हो सकता है।

 

परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या करने का जताया शक

 

दरअसल शनिवार को शहर में मतलौडा थाने के पास एक युवक का शव मिला था। युवक की पहचान नारा गांव के रहने वाले राजू के रूप में हुई। शुरूआत में युवक के परिजनों इसे एक साधारण मौत मानते हुए पुलिस के सामने बयान दर्ज करवाए थे। पुलिस ने भी मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर 174 की कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया था। लेकिन मृतक के अंतिम संस्कार से पहले परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए दोबारा पोस्टमार्टम करवाने की मांग की। इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंची।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static