Panipat: निजी अस्पताल में छत से लोहे की प्लेट गिरने से युवक की मौत, परिवार में मातम
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 07:52 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में एक निजी अस्पताल में दर्दनाक हादसा हुआ। अस्पताल की छत से लोहे की प्लेट गिरने से करीब 22 वर्षीय संदीप नाम के मुनीम की मौत हो गई। हादसे की सूचना परिवार व पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में रखवाया।
जानकारी के अनुसार पानीपत के देवी मंदिर स्थित देवी मूर्ति हॉस्पिटल का है जहां पर संदीप राजमिस्त्री का काम कर रहा था और वह नीचे खड़ा हुआ लेबर को काम बता रहा था लेकिन अचानक से ऊपर से लोहे की प्लेट संदीप पर गिर जाती है जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है
डेढ़ साल पहले ही हुई थी शादी
वहीं, परिवार के लोगों ने बताया कि संदीप कि पिछले डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। उसके 7 से 8 महीने का एक बच्चा भी है और वह पिछले कुछ समय से पानीपत के 6 सेक्टर सिद्धार्थ नगर में किराए के मकान पर रहकर अपना और अपने परिवार का गुजारा कर रहा था, लेकिन आज जब संदीप सुबह काम करने के लिए निकला तो दोपहर में खाना खाने के लिए घर वापस ना लौटा।
इसके बाद घर वालों को एक सूचना मिलती है कि संदीप के सर पर चोट लग चुकी है, जिसके बाद परिवार मौके पहुंचते हैं तो परिवार के द्वारा देखा जाता है कि संदीप के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो चुकी है। उसके बाद परिवार के लोग जो हैं वह अस्पताल और ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
परिवार के हवाले किया शव
फिलहाल पुलिस प्रशासन द्वारा परिवार वालों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दिए हैं। वहीं, पुलिस ने मृतक संदीप केशव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिवार के हवाले कर दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)