Panipat: जिला परिषद चेयरपर्सन 8 पार्षदों के साथ भाजपा में हुई शामिल, बड़ौली ने दिया आर्शीवाद
punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 10:00 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिला परिषद चेयरपर्सन काजल देशवाल शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के नेतृत्व में भाजपा में हुई शामिल हो गई। काजल देशवाल अपने पति समेत 8 पार्षदों के साथ भाजपा में हुई शामिल है। काजल चेयरपर्सन बनने के बाद किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हुई थी। अब उन्होनें भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। बता दें कि काजल देशवाल ने भाजपा की जिला परिषद चेयरपर्सन ज्योति शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव देकर कुर्सी से हटाया था।
काजल देशवाल के पति संदीप देशवाल ने कहा कि उन्होंने किसी भी पार्टी में शामिल नए होते हुए भी 11 करोड रुपए से ज्यादा के विकास कार्य करवाए और अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर विकास की गति को और गति देंगें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)