Kalka-Shimla ट्रैक पर दौड़ेगी नई ट्रेन, 360 डिग्री में वादियां निहारेंगे टूरिस्ट, जानिए Vistadome Train की खासियत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 08:16 PM (IST)

डेस्कः कालका से शिमला ट्रेन से जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल सैलानियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर नई ट्रेन चलाई जाएगी। इसको लेकर जल्द कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर पैनोरमिक कोच वाली ट्रेन चलेगी, जिसे विस्टाडोम ट्रेन कहा गया है।

 इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि कालका- शिमला के लिए नई ट्रेन शुरू गई है। इससे सुंदर हिमाचल में एक नया अनुभव देने के लिए तैयार।

 

 
पैनेरमिक कोच की सुविधा

पैनेरमिक कोच वाली ट्रेन में एयर ब्रेक भी दी गई है। इससे दुर्घटना को कम किया जाएगा। साथ ही पूरी बोगी एलईडी लाइट से लैस है। इस ट्रेन के कोच में बड़ी-बड़ी खिड़कियां होंगी। साथ में इस ट्रेन के कोच में 360 डिग्री पर घूमने वाली चेयर लगाई गई हैं। इस रूट के पहले चरण में 4 कोच, जिसमें 2 एसी प्रीमियम, एक नान एसी और पावर एसी कोच तैयार किया गया है। पिछले माह को ही ये कोच कपूरथला से कालका स्टेशन पर पहुंचे थे। इन कोच में प्रीमियम एसी कोच में 12 सीट, एसी चेयरकार में 24 सीट और नॉन एसी कोच में 30 सीटें होंगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static