पेपर लीक मामला:  सोनीपत से एक ओर आरोपी गिरफ्तार, मामले की गहनता से हो रही जांच

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 08:46 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): हरियाणा में कई पेपर लीक मामलों में हरियाणा कि सोनीपत एसटीएफ टीम लगातार मोस्ट वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में एसटीएफ में  गांव थाना कलां के रहने वाले मोनू उर्फ मंजीत नाम के शख्स को गिरफ़्तार किया है। मोनू 8 लाख रुपये लेकर शिक्षार्थियों का एयरफोर्स का पेपर पास करवाता था। आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ।

 इस मामले की जानकारी देते हुए सोनीपत एसटीएफ के इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने बताया कि पेपर लीक मामले में हमने मनजीत उर्फ मोनू नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया। यह  800000 लेकर परीक्षार्थियों से केंद्र सरकार द्वारा आयोजित एयरफोर्स का पेपर पास करवाता था। इस पूरे मामले में अभी तक पूरे हरियाणा में 3 थानों में एफ आई आर दर्ज है जिन पर हरियाणा एसटीएफ लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दलालों के संपर्क में था और परीक्षार्थियों को बहला-फुसलाकर उनसे मोटी रकम लेकर पेपर पास करवाता था, आज से कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static