सरकारी स्कूल में धारदार हथियार लेकर घुसा अभिभावक, प्रिंसिपल पर जानलेवा हमले की कोशिश
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 02:47 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर के छौली गांव स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब एक अभिभावक शराब के नशे में स्कूल में घुस आया। आरोपी धारदार हथियार लहराते हुए स्कूल प्रधानाचार्य की गाड़ी व प्रिंसिपल पर जानलेवा हमले की कोशिश की। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जसविंदर को काबू कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी जसविंदर का बेटा इसी स्कूल में पढ़ता है। टीचर संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी जसविंदर शनिवार को शराब के नशे में स्कूल में आया। आरोपी ने हाथ में तेजधार हथियार से प्रिंसिपल पर हमले की कोशिश की, उसके बाद उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। इस,वारदात से बच्चे सहम गए। प्रिंसिपल ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी को काबू कर लिया।
स्टाफ को पहले भी धमका चुका है आरोपी
शिक्षकों का कहना है कि जसविंदर पहले भी कई बार स्टाफ को धमका चुका है। घटना के बाद से स्कूल में डर का माहौल है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)