बेटी से रेप मामले में समझौता करते मां-बाप गिरफ्तार, अब तक 45 लाख वसूल चुके...

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 09:22 PM (IST)

पानीपत : पानीपत के एक गांव में नाबालिग लड़की का अपहरण के बाद गैंगरेप किया गया। जिसमें समझौता करते लड़की के परिजन (मां-बाप) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2.25 लाख रुपए बरामद किए हैं। आरोपियों को पूछताछ के बाद पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक टीम ने नवंबर 2024 में इस मामले की जांच में काबड़ी निवासी आरोपी नेमपाल को गिरफ्तार किया था। जांच में आरोपी नेमपाल ने बताया था वसूली गई 45 लाख रुपए की नकदी में से उसने 5 लाख रुपए अपने कर्जे के चुका दिए। पुलिस ने आरोपी से बची 40 लाख रुपए की नकदी बरामद कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

PunjabKesari

पुलिस टीम ने 25 फरवरी को आरोपी नेमपाल को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर दोबारा से पूछताछ करने पर उसने बताया कि रेप नाबालिग पीड़िता के माता पिता के साथ मिलकर रेप के मामले में समझौता के नाम पर वसूली की थी।

5 लाख की बात कह 45 लाख ऐंठे

आरोपी ने बताया कि दोनों को 5 लाख रुपए में समझौते की बात कहकर उसने आगे ज्यादा पैसों की डिमांड की और रेप के आरोपी के परिजनों से 45 लाख रुपए ऐंठ कर उक्त नकदी में से 4 लाख 25 हजार रुपए दंपती के बैंक खातों में डाल दिए थे। 75 हजार रुपए उसने खर्च कर दिए और 40 लाख रुपए उसके कब्जे से पुलिस द्वारा पहले बरामद किए जा चुके हैं। 

दंपती का कबूलनामा

पुलिस ने पूछताछ में आरोपी दंपती ने कबूल किया है कि आरोपी नेमपाल के साथ मिलकर की उन्होनें रेप के मामले में समझौता पर पैसे लिये। फिलहाल पुलिस ने दंपती से रेप के मामले में समझौते के नाम पर जबरन वसूली गई नकदी में से 2 लाख 25 हजार रुपए बरामद कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static