क्लब में चल रही थी पार्टी, डीसी ने मारा छापा तो उड़े होश, एफआईआर दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 08:41 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़): झज्जर जिले के कोरोना हॉटस्पॉट बने बहादुरगढ़ शहर में बुधवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया। डीसी जितेन्द्र कुमार, एसपी राजेश दुग्गल व एसडीएम हेमंत कुमार ने बहादुरगढ़ की ओमैक्स सिटी के एक क्लब के अंदर चल रही शादी की पार्टी में रेड मारी। 

छापा पड़ते ही यहां जश्न मना रहे लोगों के होश उड़ गए और पार्टी को देख अधिकारी काफी नाराज हो गए। अधिकारियों ने उसी दौरान ही क्लब के मैनेजर व पार्टी के आयोजक के खिलाफ धारा-144 के उल्लंघन पर धारा 188 के तहत  एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए। 

इस दौरान अधिकारियों ने यह भी आदेश दिए कि अब कंटेनमैंट जॉन में शादी समारोह करने वालों के खिलाफ एफआईआर हर हाल में दर्ज की जाए। इसके बाद उक्त अधिकारी अपने प्रशासनिक अमले के साथ सैक्टर-6 की मार्किट पहुंचे और यहां उन्होंने प्रापर्टी का ऑफिस खोलकर बैठे डीलरों के रवैए पर अपनी नाराजगी जताई। इतना हीं नहीं अधिकारियों ने इन प्रापर्टी डीलरों पर भी एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। 

अधिकारियों ने जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए करीब आधा दर्जन माइक्रो कंटेनमैंट जोन का भी निरीक्षण किया और वस्तुस्थिति का अवलोकन भी किया। इस दौरान अधिकारियों ने जिला पुलिस को आदेश दिए कि अब कंटेनमैंट जोन में जो भी शादी करता है उसके खिलाफ हर हाल में एफआईआर दर्ज की जाए।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static