Ambala: रेलवे प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों के बैग अटैची को बारीकी से हो रहे चैक...जानिए क्या है वजह
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 12:37 PM (IST)
अंबाला(अमन): रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसिया त्यौहार निकल जाने के बाद भी स्टेशन कि सुरक्षा के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाये हुए हैं । आरपीएफ व जीआरपी रेलवे प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों के बैग अटैची को बारीकी से चेक कर रही है। साथ ही स्टेशन परिसर पर बने पार्किंग स्थल को भी चेक कर रहे हैं ।
उन्होंने स्टेशन पर बैठे यात्रियों को भी सतर्क किया कि किसी भी संदिग्ध वस्तु को हाथ ना लगे और इसकी सूचना स्टेशन पर ड्यूटी दे रहे हैं सुरक्षा कर्मी को दें या रेलवे कर्मचारियों को दें। स्टेशन पर चेकिंग कर रहे आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि यह चेकिंग अभियान उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है और यह लगातार जारी रहता है। इसमें स्टेशन पर बैठे यात्रियों को भी सतर्क किया जा रहा है कि किसी वस्तु को हाथ ना लगाएं और ना ही किसी व्यक्ति से कुछ लेकर खाये। उन्होंने कहा कि यह चेकिंग अभियान रात और दिन लगातार जारी रहता है और आगे भी रहेगा ।