अस्पताल से डॉक्टर का बैग लेकर फरार हुआ मरीज, CCTV में कैद हुई वारदात
punjabkesari.in Sunday, Dec 11, 2022 - 09:24 AM (IST)

करनाल : करनाल जिले के कुंजपुरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आया मरीज डॉक्टर के कैबिन से बैग चुरा भाग गया। बैग में डॉक्टर का फोन, नकदी और कुछ जरूरी कागजात रखे थे। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
बताया जा रहा है कि नौ दिसंबर को दोपहर तीन बजे एक मरीज कुंजपुरा अस्पताल में आया और उसने ओपीडी में पर्ची बनवाई और दवाई लिखवाने के लिए वह डॉ. विनीत सैनी के कैबिन में गया। उस समय डॉक्टर ओपीडी में नहीं था। इसी बात का फायदा उठाकर मरीज ने कैबिन में रखा डॉक्टर का बैग उठा लिया डॉ. ने बताया कि बैग में उसका मोबाइल, 5500 रुपये नकदी, एक पैनड्राइव, चाबियां व अन्य कुछ जरूरी सामान रखा हुआ था।पुलिस ने डॉ. की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)