मरीजों को इलाज में नहीं आएगी कोई दिक्कत, जल्द ही 500 चिकित्सकों की  होगी भर्ती

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 10:10 AM (IST)

कुरुक्षेत्र: स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि राजकीय अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसके लिए जल्द ही 500 चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी। इन चिकित्सकों की भर्ती के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और सरकार से अनुमति मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को एलएनजेपी अस्पताल में निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने एलएनजेपी अस्पताल की फार्मेसी, शौचालयों व अस्पताल के प्रत्येक कक्ष की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। अस्पताल परिसर में जगह-जगह मलबे के ढेर लगे होने के कारण मरीजों खासकर बच्चों के वार्ड में हो रही परेशानी और शौचालयों की खस्ता हालत के लिए अधिकारियों को लताड़ लगाई। स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से बातचीत भी की और फार्मेसी का जायजा लेने पर सभी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में मिलीं।

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और चिकित्सकों से बातचीत कर मरीजों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। सीएमओ डाॅ. सुखबीर सिंह ने अस्पताल के नए भवन के निर्माण कार्य के साथ-साथ दवाइयों और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक भी दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static