पटवारी के दोनों हाथ धुलवाए, तो निकला रंग...जमीन की तकसीम के लिए मांग रहा था रिश्वत

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 10:37 AM (IST)

कनीना: कनीना उपमंडल में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) गुरुग्राम की टीम ने वीरवार को पटवारी विक्रम सिंह को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। अमनदीप सिंह निवासी गांव रामबास की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है।

शिकायतकर्ता के अनुसार पटवारी ने उसकी जमीन की तकसीम व एक लोन संबंधी कार्य निपटाने के बदले कुल 22,500 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस टीम को शिकायत दी।

एसीबी अधिकारी जाकिर हुसैन ने बताया कि योजना के अनुसार जैसे ही पैसे पटवारी के हाथ में पहुंचे उसी समय टीम ने मौके पर दबिश दी और पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उसके कब्जे से वही दस हजार बरामद किए जिनके नोटों के सीरियल नंबर पहले से शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए नंबरों से पूरी तरह मेल खाते थे। टीम ने मौके पर पटवारी के दोनों हाथ धुलवाए जिसमें रंग बदलने से यह स्पष्ट हो गया कि उसने रिश्वत की रकम को हाथ में पकड़ा था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static