रिश्वत मामले में गिरफ्तार पटवारी के समर्थन में पटवारी एसोसिएशन ने किया हड़ताल

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 02:57 PM (IST)

सोनीपत( सन्नी मलिक) : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को एक पटवारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। मिली जानकारी के अनुसार नवीन नामक पटवारी सोनीपत लघु सचिवालय में स्थित तहसीलदार कार्यालय के सामने एक व्यक्ति से रिश्वत ले रहा था। उसी दरम्यान एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी गिरफ्तारी के खिलाफ शुक्रवार को पटवारी एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।

पटवारियों का आरोप है कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने नवीन के खिलाफ जानबूझकर कार्रवाई की है और उसे जबरदस्ती फंसाया गया है। लघु सचिवालय में लगे सीसीटीवी कैमरे से यह स्पष्ट हो सकता है। अगर नवीन को न्याय नहीं मिला तो वो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे।  पटवारियों के इस कदम के बाद पटवारखाने में अपने काम लेकर पहुंचने वाले आम नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सीसीटीवी की जांच सच आएगा सामने

पटवारी एसोसिएशन के प्रधान जय वीर सिंह का कहना है कि कल नवीन को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम में तहसीलदार कार्यालय के सामने से जबरदस्ती गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो के कर्मचारियों ने नवीन के जेब में जबरदस्ती रिश्वत के पैसे डाले और उसके पास से बरामद किए, अगर जिला प्रशासन के अधिकारी इस पूरे मामले की अच्छे से पड़ताल करें और लघु सचिवालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाए तो इससे स्पष्ट हो जाएगा कि नवीन को जबरदस्ती गिरफ्तार किया गया है। नवीन के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है तो हम यहां पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे।

छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी

पटवारी नवीन की गिरफ्तारी के बाद जहां एक तरफ पटवारी एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई है, तो दूसरी तरफ पटवारियों से अपने कागजात प्रमाणित करने वाले छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर शुक्रवार को काफी संख्या में छात्र-छात्राएं जिनकी सरकारी नौकरी लग चुकी है। वह अपने कागजात पटवारियों से प्रमाणित करवाने धरनास्थल पर पहुंचे, जब उन्होंने इस पूरे मसले पर पटवारियों से बातचीत की तो पटवारियों ने साफ मना कर दिया कि वह कोई भी कार्य नहीं करेंगे। जिस पर छात्र-छात्राओं का कहना है कि हमारी सरकारी नौकरी लग चुकी है। हम अपने कागजात पटवारियों से प्रमाणित करवाने पहुंचे थे। लेकिन पटवारी कागजात प्रमाणित नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static