पानी-बिजली संकट पर लोगों का पारा हाई, NH 334B पर चार घंटे लगाया जाम

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 05:41 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): हरियाणा में गर्मी का सितम जहां लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है, वहीं तपती गर्मी के बीच दादरी के विभिन्न वार्डों में पेयजल और बिजली की समस्या बनी हुई है। लोग अधिकारियों से शिकायत करके थक चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा। इससे लोगों में आक्रोश बना हुआ है। आक्रोशित नागरिक ने पहले गौशाला चौक पर एकत्र हुए फिर रोड को जाम कर दिया। बाद में उन्होंने एनएच 334बी पर दिल्ली-नारनौल रोड जाम कर रोष जताया।

चरखी दादरी में तापमान 48 डिग्री चल रहा है और बिजली-पानी संकट लोगों की परेशानियों को और बढ़ा रहा है। दोनों समस्याओं से त्रस्त लोगों का पारा वीरवार को हाई हो गया और करीब चार घंटे तक दो जगहों पर जाम लगाए रखा। रोड जाम होने के चलते ट्रैफिक व्यवस्था बाधित रही। वहीं, जनस्वास्थ्य विभाग और बिजली के जेई ने मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वस्त कर जाम खुलवाया। वहीं, समस्या का समाधान न होने पर लोगों ने फिर से जाम लगाने की चेतावनी दी है।

जाम स्थल पर मौजूद सावित्री, संतरा देवी, रामप्यारी व दर्शना इत्यादि ने बताया कि इस समय शहर के विभिन्न वार्डों में पेयजल व बिजली की समस्या बनी हुई है। अधिकारियों से शिकायत करके थक चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा। ऐसे में उन्होंने मजबूर होकर रोड जाम किया। जाम की सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से बातचीत कर जाम लगाने का कारण पता किया। इस पर लोगों ने उनके समक्ष बिजली और पानी की समस्या रखी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। इसके बाद जनवास्थ्य विभाग से जेई धीरज सिंह और बिजली निगम से जेई साहिल मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में लोगों को समस्या का समाधान करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static