पानी की किल्लत से लोग परेशान, धरने स्थल पर 21 लोगों ने करवाया मुंडन

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2019 - 06:18 PM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला): धरौदी माईनर को भाखड़ा नहर के पानी से जोड़ने की मांग को लेकर 11 गांवों के 21 लोगों ने मुंडन करवाकर मिटटी के लैप से स्नान किया। जानकारी के अनुसार पानी की मांग के लिए 11 गांव के लोग 9 दिनों से धरने पर बैठे है। लेकिन उनका गुस्सा फुट पड़ा और लोगों ने रोष स्वरुप सर के बाल कटवा दिए। बताया जा रहा है कि इससे पहले उन्होंने अर्धनग्न होकर शहर में प्रदर्शन किया था। लघु सचिवालय में सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा कर लोगों ने चेतावनी दी थी कि हमारी मांग पूरी नहीं हुई रेलवे ट्रैक जाम कर देंगे और विधान सभा चुनाव का बहिष्कार देंगे।

PunjabKesari, people, water, shortage

नरवाना के दर्जन भर गांव के लोगों की धरौदी माइनर को भाखड़ा से जोड़ने की मांग वर्षो पुरानी है। उनका कहना है कि कई सरकारें आई और गई लेकिन किसी ने भी मांग पूरी नहीं की। जिस  लेकर दर्जनों गांव के लोगों ने मुंडन करवाकर मिटटी के लैप से स्नान किया। महिलाओं ने कहा है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले विधानसभा चुनाव  का बहिष्कार करेंगे व नेताओ को गावों में घुसने नहीं देंगे।

PunjabKesari, people, water, shortage


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static