सीवर ओवरफ्लो से लोग परेशान, अधिकारियों को नहीं है जनता की परेशानियों से कोई सरोकार

punjabkesari.in Sunday, Aug 16, 2020 - 04:04 PM (IST)

फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदाबाद के सैक्टर-88 में सीवर ओवर लो होने के कारण लोगों का जीवन नारकीय बना हुआ है। अधिकारी व कर्मचारियों को लोगों की परेशानी से कोई सरोकार नहीं रह गया है। सीवर के गंदे पानी के कारण मक्खी, मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। ऐसे में लोगों को बीमारियां फैलने का डर सतानने लगा है। समाजसेवी संतगोपाल गुप्ता का कहना है कि गे्रटर फरीदाबाद की हालत दयनीय बनी हुई है। सड़कों के किनारे सीवर ओवर लों हो रहे हैं।

उन सीवरों का पानी लोगों के खेतों में घुस रहा है जिसके कारण फसले भी खराब हो रही है। संत गोपाल गुप्ता ने कहा कि अधिकारियों को तो लोगों की समस्याओं से कोई सरोकार ही नहीं रह गया है वह लोगों की समस्याओं पर ध्यान ही नहीं देते। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी सीवरों की सफाई नहीं करवाई गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण वैसे ही लोग परेशान है ऐसे में सीवर ओवर लों होने के कारण सड़कों व अन्य जगहों पर गंदा पानी बह रहा है जिसके कारण डेंगू, मलेरिया व अन्य बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सीवरों का गंदा पानी ओवर लों होकर खेतों में जा रहा है जिसके कारण फसले खराब हो रही हैं वहीं इन फसलों को खाने से लोग बीमार भी पड़ सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि किसानों की हालत वैसे ही दयनीय है उपर से इन सीवरों के पानी से उनकी कमर ही तोड़कर रख दी है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को चेताया की यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह मु यमंत्री तक इसकी गुहार लगाएंगे और इन अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी करेंगे ताकि जनता को सीवर जैसी मूलभूत सुविधाओं से दो चार न होना पड़े।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static