कांग्रेस ज्वाइन करते ही विनेश की बढ़ी डिमांड, लोग बोले फोगाट गृहक्षेत्र बाढ़डा से लड़ें चुनाव...रिकॉर्ड मतों से जिताएंगे

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 08:43 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत श्योराण): ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट के कांग्रेस ज्वाइन करते ही हरियाणा की सियासत में उनकी डिमांड बढ़ गई है। विनेश के सीट सेलेक्शन को लेकर सूत्रों का कहना है कि उन्हें तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया है। इन्हीं तीन सीटों में उन्हे एक सीट का चुनाव करना है। जिसमें दादरी, बढ़डा और जुलाना सीट है। विनेश फोगाट का फेम देखते हुए सभी चाहते हैं कि वह हमारी विधानसभा से चुनाव लड़ें। 

विनेश के गांव बलाली के चौक-चौराहों के साथ-साथ चौपाल पर ग्रामीण गांव की बेटी विनेश के कांग्रेस में शामिल होने व उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं कर रहे हैं। ग्रामीणों की विनेश फोगाट से अपने गृह क्षेत्र बाढड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ने की उम्मीद है। वे बेटी को इस क्षेत्र सेचुनाव जीतवाने के लिए तैयार हैं। ग्रामीणों का मानना है कि विनेश अगर बाढड़ा से चुनाव लड़ेंगी तो रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेंगी।

बता दें कि विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में फाइनल में जगह बनाई और ज्यादा वजन के चलते उसे डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। जिसके बाद से ही पूरे देश में विनेश सुर्खियों में आईं और उनके घर लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। इसी बीच विधानसभा चुनाव के दौरान विनेश फोगाट ने दिल्ली में बजरंग पुनिया संग कांग्रेस में शामिल होकर अपने गृह क्षेत्र या ससुराल जुलाना से चुनाव लड़ने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

विनेश  के गांव बलाली में पूर्व सरपंच अतर सिंह, शेर सिंह, मनोज व इंद्र सिंह सहित अनेक ग्रामीणों ने बेटी के कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया और कहा कि विनेश का कांग्रेस में भविष्य है। वहीं ये भी कहा कि बबीता सही समय पर राजनीति में आई लेकिन पार्टी सही नहीं पकड़ी। हालांकि बबीता भी विनेश की तरह अच्छी है और भविष्य भी है। विनेश को ग्रामीण अपने गृह क्षेत्र बाढड़ा से चुनाव मैदान में उतारने की मांग कर रहे हैं।

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static