मोदी के नेतृत्व से खुश लोग तीसरी बार भी उन्हें ही बनाएंगे PM: जेपी दलाल
punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2023 - 05:22 PM (IST)

भिवानी(अशोक): भिवानी पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीतियों से लोग काफी उत्साहित है और मोदी को तीसरी बार भी देश का पीएम बनाएंगे।
कृषि मंत्री ने अपने आवास पर सुनी समस्याएं
बता दें कि रविवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी में अपने आवास पर पहुंचे थे,जहां उन्होंने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को फोन कर तुरंत समाधान करने के निर्देश भी दिए। इसके बाद वो मीडिया से बातचीत करते हुए देश व प्रदेश के ताजा राजनीतिक हालातों पर अपनी राय रखी। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव दिसंबर में होने की संभावना पर कहा कि भाजपा चुनावी तैयारी में जरुर जुटी है,लेकिन चुनाव तय समय पर ही होंगे।
हरियाणा में भाजपा के 4 लाख बन चुके पन्ना प्रमुख: जेपी दलाल
उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा के चार लाख पन्ना प्रमुख बन चुके हैं, जिससे भाजपा हर शहर व गांव की गली-गली तक पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व के बाद देश की शाख बढ़ी है। साथ ही कश्मीर समस्या का समाधान हुआ हैं और विकास के साथ जीडीपी भी बढ़ी है,जिससे देश का हर वर्ग खुश है।
कांग्रेस झूठ बोलकर पाना चाहती सत्ता: जेपी दलाल
वहीं कांग्रेस द्वारा गठबंधन सरकार पर उठाए जा रहे सवालों व फ्री के वादों पर पलटवार करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोल कर सत्ता पाना चाहती है। इसलिए वो फ्री के लारे-लप्पे दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सब फ्री देने का दावा करने वाली कांग्रेस बताए कि इसके लिए जनता पर कितना टैक्स थोपा जाएगा।
कृषि मंत्री ने कहा आप पार्टी का हरियाणा में नहीं कोई जनाधार
जेपी दलाल ने कांग्रेस के साथ केजरीवाल पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का हरियाणा में कोई जनाधार नहीं है। हरियाणा में आप एक सीट पर भी जमानत नहीं बचा पाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में आप की सरकार आने पर केजरीवाल द्वारा एसवाईएल का पानी हरियाणा में देने से इनकार कर दिया, जिससे यहां के लोग उन्हें कोई अहमियत नहीं देते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)