जरूरतमंद की मदद कर उसे समाज की मुख्यधारा में लाना मानव जीवन की सबसे बड़ी खुशी : मनोहर लाल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 05:42 PM (IST)

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी): केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मानव जीवन मे प्रत्येक व्यक्ति अपने सुख के लिए आगे बढ़ता है। जीवन के इन प्रयासों में यदि एक कदम आगे बढ़कर किसी जरूरतमंद अथवा दिव्यांगजन की मदद कर उसे समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयत्न करेंगे तो इससे बड़े सुख की अनुभूति होगी। केंद्रीय मंत्री बुधवार को गुरुग्राम के गांव दौलताबाद स्थित खेल स्टेडियम में बहुउद्देश्यीय हॉल के भूमि पूजन कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम स्पेशल भारत ओलंपिक संस्था द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में संस्था की प्रेजिडेंट डॉ मल्लिका नड्डा भी मौजूद रही। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भूमिपूजन करने उपरांत उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों का स्वाभिमान व गरिमा कैसे बढ़े, इसके लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को समावेशी दृष्टि से सार्थक प्रयास करने होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'दिव्यांग' शब्द देने के दृष्टिकोण के लिए उन्हें धन्यवाद दिया जो वास्तव में इस समुदाय की अपार क्षमता का सम्मान करता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिव्यांगजनों की स्थिति में पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है जो समावेशिता के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

 

उन्होंने कहा कि एक अध्ययन बताता है कि देश में ऐसे करीब 15 लाख बच्चे हैं। जिनके जन्मजात विकास में कुछ कमियां रह गयी है। ऐसे बच्चों में अपनी कमियों को दरकिनार कर समाज और देशसेवा में योगदान देते हुए अपने जीवन को बेहतर बनाने की असाधारण क्षमता होती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्पेशल ओलंपिक भारत संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयास दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने और जीवन के सभी पहलुओं और समग्र कल्याण में उनकी पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक समग्र दृष्टिकोण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि चूंकि दिव्यांग खेल प्रतिभाओं में करीब 75 प्रतिशत बच्चे ग्रामीण अंचल से संबंध रखते हैं। ऐसे में गुरुग्राम में मिलने जा रहा खेल स्टेडियम का यह बहुउद्देश्यीय हॉल एक निर्णायक पहल साबित होगा। 

 

दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने वाला हरियाणा देश का एक मात्र राज्य : डॉ. मल्लिका नड्डा

डॉ. मल्लिका नड्डा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित करने वाला देश का एकमात्र राज्य है, जो उन्हें न केवल पुरस्कार प्रदान करता है, बल्कि रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराता है। उन्होंने कहा कि  हरियाणा सरकार की यह सार्थक पहल देश के अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा का विषय है। डॉ. नड्डा ने हरियाणा सरकार द्वारा सात दिव्यांग खिलाड़ियों को ‘भीम अवॉर्ड’ से सम्मानित करने पर विशेष धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के इन प्रयासों ने  दिव्यांगों के हौसले को नई उड़ान दी है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम निर्णायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि  प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम से दिव्यांग खिलाड़ियों को न केवल उच्च गुणवत्ता की प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि इससे वे आत्मनिर्भर बनकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन करने में भी सक्षम होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static