रेलवे लाईन के बनने से करनाल व यमुनानगर की जनता को लाभ होगा: विधायक कश्यप
punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 04:09 PM (IST)

इन्द्री (योगेश): जनता का प्रतिनिधि होने के नाते सरकार एवं प्रशासन के प्रति जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निवारण करना मेरा दायित्व ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी बनता है। सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में हर सप्ताह सोमवार के अतिरिक्त सप्ताह के अन्य दिनों में जब भी उन्हें समय मिलता है वे लोगों समस्याएं एवं शिकायतें सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास करते हैं। इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने ये शब्द लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनते हुए कहें।
विधायक रामकुमार कश्यप के समक्ष हलके की जनता अपनी विभिन्न प्रकार की जैसे, रोजगार देने, बिजली एवं पानी से संबंधित, ग्रांटें, स्थानातंरण, अनुदान राशि दिलवाने, पेंशन, राशन दिलवाने, पीला राशन कार्ड बनवाने, पक्का मकान बनवाने जैसी सैकड़ों प्रकार की समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आते हैं। इन सभी प्रकार की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका हल करने का प्रयास किया जाता है और अधिकांश समस्याओं एवं शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया जाता है, कुछ समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए जाते हैं।
विधायक ने इस मौके पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए करनाल से यमुनानगर रेलवे लाईन के सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री के साथ- साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस रेलवे लाईन के बनने से करनाल व यमुनानगर की जनता को लाभ होगा। इसी प्रकार शिक्षा नीति के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस शिक्षा नीति से शिक्षा के स्तर में काफी सुधार होगा। महिलाओं की शिक्षा के स्तर में सुधार होगा। उन्होंने हलके के विकास के बारे बोलते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण विकास कार्यों में रूकावट आई थी,क्योंकि सरकार की पहली प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है, लेकिन जैसे जैसे कोरोना महामारी का प्रकोप कम होगा विकास कार्यों में फिर से तेजी लाई जाएगी और रूके हुए विकास कार्यों को तीव्रगति से पूरा किया जाएगा।
कश्यप ने पत्रकारों द्वारा नौकरियों में भाई-भतीजावाद पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है, तब से नौकरियों में फैले भ्रष्टïाचार पर अंकुश लगा। भाजपा सरकार ने सरकारी नौकरियों में फैले भ्रष्टाचार एवं भाई-भतीजावाद को समाप्त कर एक सराहनीय कार्य किया जिसकी वजह से आज युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं और आज युवाओं में प्रतियोगी परीक्षाएं उतीर्ण करने की ओर रूझान बढ़ा है। उन्होंने युवाओं एवं उनके अभिभावकों का आह्वïान किया कि सरकारी नौकरी पाने के लिए किसी को कोई पैसा न दें, क्योंकि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा बिना पर्ची-खर्ची के युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां प्रदान कर रही है।
उन्होंने ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी देश व मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश को उन्नति के मार्ग पर ले जाने के लिए दिन-रात प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर क्षेत्र चाहे वह शिक्षा, कृषि को बढ़ावा देने, अनेकों विकासात्मक योजनाएं लागू कर उनका लाभ लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया है। इस मौके पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुमेर चन्द मुरादगढ, बीडीपीओ अंग्रेज सिंह मौर, भाजपा मंडलाध्यक्ष अमित खेडा, मोहन लाल संघोई, वरिष्ठï भाजपा नेता धर्मपाल शाडिल्य, मुकेश रानी तुसंगो, ओम प्रकाश गुमटो, जगमाल सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठï नेता एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)