देश की जनता काट रही कष्ट का जीवन और बीजेपी के नेता काट रहे अवैध कॉलोनी: हुड्डा
punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2026 - 01:43 PM (IST)
सोनीपत(सन्नी मलिक): सोनीपत के गांव हलालपुर में आज कांग्रेस पार्टी सांसद दीपेंद्र हुड्डा में पहुंचे।दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी नेताओं पर कड़ा प्रहार किया और कहा बीजेपी नेताओं में गुटबाजी नहीं लूटबाजी की लड़ाई है और देश की जनता काट रही हैं कष्ट का जीवन और बीजेपी के नेता अवैध कॉलोनी काट रहे हैं। वहीं शहरी निकाय चुनाव पर बोलते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी निगम चुनाव के लिए तैयार है और बीजेपी को एक बार फिर सोनीपत में हराने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी।
सासंद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा की देश में आर्थिक मंदी बड़ी चिंता का विषय है और डॉलर के मुकाबले रुपए का लगातार नीचे गिरना बड़ी चिंता का विषय है। फिलहाल सर्वे चल रहा है और आने वाले बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री से आम जनता को राहत देने की अपील करते हैं,हरियाणा प्रदेश के साथ अन्य कई राज्यों की सरकार भी बड़े कर्ज में डूबी हुई है। देश के हालात लगातार खराब हो रहे हैं। और देश के बड़े कारोबारी देश छोड़ रहे हैं।
दक्षिणी हरियाणा के नेताओं में गुटबाजी पर बोलते हुए कहा कि उन नेताओं में गुटबाजी नहीं बल्कि लूटबाजी है और बीजेपी के नेताओं को देश के जनता से कोई वास्ता नहीं है, देश के जनता कष्ट का जीवन काट रही है और बीजेपी के नेता अवैध कॉलोनी काट रहे हैं।प्रयागराज में हुई घटना पर कहा कि सनातनियों के साथ साथ हिन्दू धर्म का अपमान किया गया है, बीजेपी सरकार के नेता और अधिकारी अहंकार में डूबे हुए हैं। बीजेपी सरकार धाम के नाम पर वोट लेती है लेकिन धर्म का सम्मान भी करें। जब बड़े संतो के साथ ऐसा हो रहा है तो आम जनता के साथ होगा। वहीं शहरी निकाय चुनाव पर बोले कहा कांग्रेस तैयार है,पहले भी निगम चुनाव में बीजेपी को हराया था और एक बार फिर सोनीपत में बीजेपी को हराने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी।