हरियाणा के इस गांव के लोग घर छोड़ने को मजबूर, मामला जान रह जाएंगे दंग
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 11:27 AM (IST)
नूंह : दिल्ली से महज थोड़ी दूर हरियाणा के नूंह का जेवंत गांव पिछले तीन महीनों से पानी में घिरा हुआ है। चारों ओर सिर्फ पानी नजर आ रहा है और ऐसा लगता है जैसे गांव के लोग किसी टापू पर रह रहे हों। लोग बाढ़ जैसी विषम परिस्थितियों में रहने को मजबूर हैं।
घर छोडने को मजबूर लोग
बता दें कि सितंबर में मानसून सीजन से ही ये गांव जलमग्न नजर आ रहा है। यहां की सड़कें डूब गईं और आसपास के गांवों और शहरों से संपर्क पूरी तरह टूट गया। गांव में आने-जाने के लिए अब सिर्फ हवा भरी ट्यूब का सहारा बचा है। बच्चे स्कूल जाने के लिए इसी ट्यूब का इस्तेमाल कर रहे हैं। परिवार का गुजारा चलाने के लिए लोग जब बाहर निकलते हैं तो इसी तरह ट्यूब का ही सहारा लेना पड़ता है। यहाँ तक कि 500 मीटर दूर स्थित मेन रोड तक पहुँचने के लिए ग्रामीण इसी माध्यम से पहुंचते हैं। पानी भरने से एक और जहाँ खेत बर्बाद हो गए, वहीं किसान रबी की फसल भी नहीं बो पाए। इन सबसे परेशान होकर कुछ परिवार अपना घर छोड़कर दूसरे स्थानों पर रहने को मजबूर हो गए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)