गोहाना में बारिश से लोगों की बढ़ी परेशानी, सडकों व गलियों में खड़ा हुआ कई-कई फीट पानी
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 02:48 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है। जहां कल से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते शहर की गलियों व सड़कों पर कई-कई फीट पानी खड़ा हो गया जिसके चलते लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो नालियों व सीवरों की समय पर सफाई नहीं होने से बारिश से उनकी गलियों में पानी भर गया।

पहली बारिश ने ही खोली प्रशासन की पोल
गोहाना में जहां पहले अधिकारी बरसात में जल भराव को स्थिति के निपटने के लिए बड़े बड़े दावे कर रहे थे। मगर प्रशासन के सभी दावे खोखले साबित हुए। पहली बारिश ने ही प्रशासन की पोल खोल दी। वहीं बरसात से पहले समय रहते नालों और सीवरों की सफाई नहीं हुई जिसके कारण यह हालात बन गए। अभी तो पूरा मानसून बाकी है।
वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो शहर में पानी निकासी की कोई व्सवस्था नहीं है जिसके चलते बारिश की वजह से शहर में सड़कों व गलियों में पानी खड़ा हो जाता है। लोगों के घरों में पानी घुस रहा है और लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। उनकी मांग है कि शहर में पानी निकासी की उचित व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को परेशानी न हो।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)