इंद्री में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 01:05 PM (IST)

इंद्री (मेनपाल) : गांव रिन्डल के पास कमालपुर रोडान वाले रास्ते पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र लगभग 42 वर्ष बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, आज सुबह जब एक किसान अपने खेत पर पहुंचा तो उसने वहां एक व्यक्ति को मृत अवस्था में पड़ा देखा, जिसके पास एक मोटरसाइकिल भी खड़ी थी। मौके पर जले हुए तारों के टुकड़े भी बरामद हुए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि कहीं व्यक्ति चोरी के इरादे से तो नहीं आया था और करंट लगने या अन्य किसी कारणवश उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। शव को करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखवाया गया है।

डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि एक अज्ञात शव बरामद हुआ है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में चोरी की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल और जले हुई तार भी बरामद हुई है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस आसपास के गांवों में मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है, वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static