Panipat: सब्जी लेने जा रहा था व्यक्ति, हुआ ऐसा कि चली गई जान

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 12:29 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जीटी रोड पर सड़क हादसे में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा गोहाना रोड के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सिविल अस्पताल में रखवा दिया। फिलहाल पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। वहीं आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक मृतक पानीपत के शिवनगर का रहने वाला था। जिसका नाम यूसुफ था, जिसकी उम्र करीबन 50 वर्ष थी। परिजनों ने बताया कि व्यक्ति जब घर से सब्जी लेने के लिए निकला तो गोहाना मोड़ पर बाइक  के साथ जोरदार टक्कर हो गई जिसमें उसकी मौत हो गई। 

मृतक के भाई शेर मोहम्मद ने बताया कि वह शिव नगर गांधी मंडी का रहने वाला है। वह फैक्ट्री में काम करता था। बड़ा भाई मोहम्मद यूसुफ भी उनके पास फैक्ट्री में परिवार समेत रहता था, जो शुक्रवार को दोपहर बाद साइकिल लेकर संजय चौक की तरफ सब्जी लेने जा रहा था। गोहाना रोड के पास पहुंचा तो किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static