यमुनानगर में व्यक्ति को पिलाया जहरीला पदार्थ, मरने से पहले बताया आरोपी का नाम

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 02:44 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर के मलिकपुर बांगर गांव में एक व्यक्ति को जहर देकर मार दिया गया। परिवार का आरोप है कि गांव के ही केहर सिंह ने उसे घर बुलाकर जहरीला पदार्थ खिला दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कहा कि पुलिस पर गंभीरता न दिखाने की बात कही। परिजनों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार यमुनानगर जिले के बिलासपुर थाने के मलिकपुर बांगर गांव में एक व्यक्ति को जहर देकर उसकी हत्या करना का आरोप लगयाा है। मृतक के परिजनों ने गांव के ही केहर सिंह उर्फ कुकल पर हत्या का आरोप लगाया है। 

घर आने के बाद बिगड़ी तबीयत

परिजनों के मुताबिक 17 मई के दिन इकबाल खान को गांव के ही केहर सिंह ने बुलाया और उस जहरीला पदार्थ दिया गया। परिजनों ने बताया कि जैसे ही वह घर पहुंचे तो उनके मुंह से सफेद झाग निकलने लगे। उन्होनें खुद केहर सिंह का नाम लेकर जहर देने की बात कही। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए। गंभीर हालत को देखते डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। लेकिन वो उसे लेकर यमुनानगर के ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

PunjabKesari

पुरानी रंजिश का बदला लेने का आरोप

परिजनों ने बताया कि गांव का ही केहर सिंह से पुरानी रंजिश थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने जहर देकर इकबाल की हत्या कर दी। वहीं जांच अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि इकबाल खान को जहर देकर मारने की परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static