रोहतक PGIMS: कोलकाता डॉक्टर रेप मामले को लेकर गुस्से में डॉक्टर, आरोपी के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की मांग

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 08:49 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): कोलकाता के आरजे कार मेडिकल कॉलेज की चेस्ट एंड मेडिसिन विभाग की डॉक्टर का रेप और मर्डर के विरोध में रोहतक स्थित पंडित बीडी शर्मा पीजीआईएमएस के रेजीडेंट डॉक्टरों ने पीजीआई कैंपस से लेकर शहर स्थित डी पार्क तक नारेबाजी करते हुए कैंडल मार्च निकाला। पत्रकारों से बातचीत करते हुए रेजिडेंट डॉक्टरों ने कहा कि पीजी डॉक्टर के साथ बहुत ही घिनौना कृत्य हुआ है, जिसकी निंदा सभी डॉक्टर कड़े शब्दों में करते हैं। 

बता दें कि डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की इस घटना का पूरे भारत में विरोध हो रहा है। सभी लोग मृतक महिला डॉक्टर का समर्थन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज रोहतक पीजीआईएमएस के सभी रेजीडेंट डॉक्टरों ने अपना विरोध प्रकट करते हुए कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने मांग की है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे पीजीआईएमएस में ऐच्छिक सेवाएं भी नहीं देंगे। उन्होंने इस बारे में पीजीआई प्रशासन को अवगत करा दिया है। घटना को लेकर डॉक्टरों में काफी रोष है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static