पीएचडी चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के राज्यपाल को दिया पाइटैक्स-2025 का निमंत्रण
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 02:23 PM (IST)
चंडीगढ़ : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के राज्यपाल असीम घोष से मुलाकात कर उन्हें पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (PITEX-2025) के 19वें संस्करण में शामिल होने के लिए औपचारिक आमंत्रण सौंपा। यह मेगा ट्रेड एक्सपो 4 से 8 दिसंबर 2025 तक अमृतसर के रंजीत एवेन्यू में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में पंजाब चैप्टर के चेयर करण गिल्होत्रा सहित पीएचडीसीसीआई की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक सुश्री भारती सूद, रेजिडेंट निदेशक गुरदर्शन अग्रवाल शामिल थे। प्रतिनिधियों ने राज्यपाल को पाइटैक्स की बढ़ती प्रतिष्ठा, इसमें भाग लेने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक प्रतिनिधियों, निवेशकों और संभावित व्यावसायिक अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
राज्यपाल असीम घोष ने पाइटैक्स 2025 में भाग लेने और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से संवाद करने की अपनी सकारात्मक इच्छा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह एक्सपो क्षेत्रीय उद्योगों, खासकर फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। पीएचडी चैंबर को राज्यपाल के दौरे की औपचारिक पुष्टि जल्द मिलने की उम्मीद है।