हरियाणा के रिटायर्ड IAS अशोक खेमका की बढ़ी मुश्किलें, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 09:29 AM (IST)
चंडीगढ़ : हरियाणा के सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी अशोक खेमका की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन में की गई भर्तियों के मामले में पंचकूला कोर्ट में प्रोटैस्ट पटीशन दायर की गई है। इस पूरे मामले को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस पटीशन में खेमका के रिश्तेदार एक आई.ए.एस. के नाम का भी जिक्र किया गया है। इसके अलावा इस केस में क्लोजर रिपोर्ट को लेकर भी कई सवाल खड़े किए गए हैं।
कोर्ट ने प्रोटैस्ट पटीशन पर सुनवाई के बाद हरियाणा सरकार से जवाब तलब कर लिया है। साथ ही फरवरी में सुनवाई के लिए अगली तारीख लगाई है। वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन में 2 मैनेजर रैंक समेत 25-26 अपात्र लोगों को नियुक्तियां देने का यह मामला है। वर्ष 2009-10 में कांग्रेस शासनकाल के दौरान ये नियुक्तियां की गई थीं। उस समय अशोक खेमका हरियाणा वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के एम.डी. पद पर तैनात थे। विभाग की आंतरिक जांच में भी स्क्रीनिंग कमेटी ने इन भर्तियों को नियमों के खिलाफ बताया था। हैरानी की बात यह है कि आवश्यकता मात्र एक अधिकारी की थी और नियुक्तियां 2 को दी गई।
एम.डी. संजीव वर्मा ने इस पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्य संजीव कौशल और कृषि विभाग की अतिरिक्त मुख्या सचिव सुमिता मिश्रा को भेज कर अशोक खेमका के खिलाफ चार्जशीट करने की सिफारिश भी की थी। संजीव वर्मा ने उन दोनों अधिकारियों को भी निलंबित करने की सिफारिश कर दी है जिन्हें अशोक खेमका ने भर्ती किया था। प्रोटैस्ट पिटीशन पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के अधिवक्ता रविंद्र कुमार की ओर से लगाई है जो इस मामले में प्रथम शिकायतकर्ता भी हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)