फोगाट परिवार में फूटः सियासत में विनेश की एंट्री को बबीता ने बताया निजी च्वाइस, कहा- कामयाब हुए हुड्डा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 04:52 PM (IST)
चरखी दादरी(पुनीत श्योराण): रेसलवर विनेश फोगाट के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद पार्टी ने उन्हें जुलाना विधानसभा से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस विनेश की चेचेरी बहन भाजपा नेत्री बबीता फोगाट का पहली बार रिएक्शन आया है। बबीता ने कहा राजनीति में आने का विनेश निजी फैसला है। इसके साथ ही उन्होंने वह कुछ भी करें, लेकिन गुरु की बात माननी चाहिए थी। विनेश के गुरु द्रोणाचार्य आवार्डी महवीर फोगाट हैं। गुरु हमेशा अच्छी राह दिखाता है। एक गुरु कभी भी शिष्य को भटकता नहीं देख सकता है।
आगे फोगाट ने कहा कि विनेश ने राजनीति में आने का फैसला जल्दबाजी में लिया है। अगर व कुश्ती खेलती तो 2028 में एलए ओलंपिक में गोल्ड मेडल पक्का था। दरअसल विनेश फोगाट के चाचा व कुश्ती के गुरु महावीर फोगाट नहीं चाहते हैं कि विनेश फोगाट राजनीति में आएं। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट को अभी कुश्ती खेलनी चाहिए।
इसके आगे बबीता ने विनेश की राजनीतिक पारी का जिम्मेदार पूर्व मुख्यमंत्री को बताते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा परिवार में फूट डालने में कामयाब रहे, जनता उनको सबक जरूर सिखाएगी। इसके साथ ही बबीता ने कहा कि कांग्रेस का फूट डालो राजनीति करो का एजेंडा रहा है। इन्होंने हमेशा परिवार तोड़ने का काम किया है।
गौरतलब है कि दादरी विधानसभा सीट से बबीता फोगाट भाजपा के टिकट पर दावा ठोक रहीं थी, लेकिन बबीता की जगह सुनील सांगवान को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। टिकट न मिलने के सवाल पर बबीता ने कहा कि भाजपा ने बहतर निर्णय लिया है। उन्हें टिकट न मिलने का कोई कष्ट नहीं है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)