माफी मांगने पर 3 फोगाट बहनों की कोचिंग कैंप में वापसी, बबीता पर अभी प्रतिबंध
punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 03:19 PM (IST)

चंडीगढ़: फोगाट बहनों के कोचिंग कैंप से नदारद रहने पर फेडरेशन ने इनको कैंप से बाहर कर नोटिस भेजा था। जिसके बाद गीता, रितु व संगीता ने माफी मांगने पर इन पर लगा एशियन गेम्स के लिए लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया गया है। गीता फौगाट ने चोट लगने पर इलाज कराने के कारण अौर रितु व संगीता ने विदेश में प्रैक्टिस करने जाने के लिए वीजा बनवाने में व्यस्त होने के कारण कैंप में नहीं पहुंचने की बात बताई है। तीनों ने अपनी गलती मानी है कि उन्होंने समय पर कैंप में शामिल नहीं होने की सूचना भारतीय कुश्ती संघ को नहीं दी गई है। भारतीय कुश्ती संघ से माफी मिलने के बाद गीता फौगाट कैंप में पहुंच गई हैं। हालांकि अभी तक बबीता पर प्रतिबंध लगा रहेगा क्योंकि उसने संघ को अभी तक लिखित में कोई जवाब नहीं भेजा है।
उल्लेखनीय है कि एशियन गेम्स की तैयारियों के लिए लखनऊ में 10 अप्रैल से महिला पहलवानों का कैंप शुरू हो गया था। जिसमें 53 महिला पहलवानों का नाम रखा गया था, लेकिन उसमें एक सप्ताह बाद भी 34 पहलवान ही पहुंच सकी थीं। नेशनल कैंप से गायब रही ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक समेत अन्य पहलवानों ने कैंप में शामिल नहीं होने का कारण बताते हुए लिखित सूचना भेज दी थी। लेकिन फौगाट बहनों गीता, बबीता, रितु, संगीता नेशनल कैंप में शामिल नहीं हुई थीं और उनकी ओर से कोई लिखित सूचना भी संघ को नहीं भेजी गई थी। इस कारण भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए चारों फौगाट बहनों पर एशियन गेम्स के लिए बैन लगा दिया था। नेशनल कैंप से बिना सूचना के गायब रहने वाली गीता, बबीता, रितु, संगीता समेत अन्य 11 पहलवानों पर एशियन गेम्स के लिए प्रतिबंध लगाया गया था।