CM कार्यालय में भेजी बंद नाले की फोटो, निगम की टीम साफ करने पहुंची

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 01:32 PM (IST)

करनाल (लखनपाल) : नावल्टी रोड के नाले की सफाई होने से स्थानीय दुकानदारों ने राहत की सांस ली। यह नाला पिछले लंबे समय से जाम था। इसके बंद होने से स्थानीय दुकानदार एवं शहर निवासी काफी परेशान थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम में कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारी व सफाई कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे थे। समाजसेवी राजेश बंसल ने गंदगी से भरे नाले की तस्वीरें मुख्यमंत्री कार्यालय व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को सोशल साइट पर टैग की। इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया। नगर निगम की टीम ने सोमवार को गंदगी से उक्त नाले की सफाई करवा दी। इसके बाद क्षेत्र के लोग व दुकानदार खुश दिखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static