किसान महापंचायत से पहले तस्वीरों ने देंखे शहर का हाल, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात (PICS)

punjabkesari.in Tuesday, Sep 07, 2021 - 09:54 AM (IST)

करनाल(विकास मैहला): करनाल में 28 अगस्त को  हुए लाठीचार्ज को लेकर आज किसानों द्वारा महापंचायत की जा रही है। बता दें लाठीचार्ज के दौरान एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें एसडीएम आयुष सिन्हा किसानों पर लाठी बरसाने का आदेश देते हुए नजर आए। उसी रात एक किसान की मौत भी हुई थी, जिसके बाद किसानों ने यह मांग रखी है कि किसान के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। किसानों ने इन्हीं मांगों को लेकर कल करनाल में महापंचायत व लघुसचिवालय के घेराव का आह्वान किया है।

करनाल में अलग-अलग जिलों से पुलिस बल के अलावा आरपीएफ की 40 टुकडिय़ां तैनात हो गई है। वहीं अलग-अलग जिलों के एसपी और डीएसपी भी तैनात है। जिला सचिवालय के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यहां तक कि कल के घटनाक्रम की वीडियोग्राफी ड्रोन से करवाई जाने की तैयारी भी कर ली गई है। करनाल के जिला सचिवालय परिसर में बीएसएफ व अन्य फोर्स को संबंधित दिशानिर्देश दिए गए। 


देखिए शहर की तस्वीरें

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static