कृपया हमें बताए कि जांच की IPS आत्महत्या मामले में स्थिति क्या है?, जानिए क्यो कही HC ने चंडीगढ़ पुलिस से ये बात
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 08:12 AM (IST)
चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सोमवार को चंडीगढ़ पुलिस से आई.पी.एस. वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले की जांच की प्रगति के बारे में ब्यौरा मांगा। चीफ जस्टिस शील नागू और जस्टिस संजीव बेरी की खंडपीठ हरियाणा कैडर के अधिकारी की मौत की सी.बी.आई. से जांच करवाने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इस मामले की जांच वर्तमान में चंडीगढ़ पुलिस की विशेष जांच टीम (एस.आई.टी.) द्वारा की जा रही है।
सुनवाई दौरान न्यायालय ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस कृपया हमें बताए कि जांच की नवीनतम स्थिति क्या है? आप कहां तक पहुंचे हैं ? आपने किसी दिन का नाम लिया है या नहीं ? एक महीने से अधिक समय हो गया है। अदालत के प्रश्न के बाद चंडीगढ़ प्रशासन के एक वकील ने निर्देश प्राप्त करने के लिए थोड़ी देर के लिए स्थगन का अनुरोध किया। इसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई बुधवार 12 नवम्बर के लिए सूचीबद्ध कर दी।
चंडीगढ़ और हरियाणा सी.बी.आई. जांच का विरोध कर रहे हैं। सी.बी.आई. जांच के लिए जनहित याचिका एक एन.जी.ओ. के अध्यक्ष नवनीत कुमार ने दायर की है। हालांकि अदालत ने जांच स्थानांतरित करने में अनिच्छा व्यक्त की है। यह देखते हुए कि जांच पहले सेही एक तटस्थ एजेंसी (चंडीगढ़ पुलिस) द्वारा की जा रही है।