PM ने मुख्यमंत्रियों, केंद्र शासित प्रदेशों के उप राज्यपालों एवं प्रशासकों के साथ की समीक्षा बैठक

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 09:51 AM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : कोविड 19 महामारी के नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के सभी मुख्यमंत्रियों, केंद्र शासित प्रदेशों के उप राज्यपालों एवं प्रशासकों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल यहां अपने कार्यालय से वर्चुअली इस बैठक में जुड़े। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों में बताया गया कि महामारी पर नियंत्रण करने में हरियाणा की स्थिति अन्य राज्यों के मुकाबले संतोषजनक है। वैक्सीनेशन ड्राइव की स्थिति भी हरियाणा में दूसरे राज्यों से बेहतर है।मुख्यमंत्री  ने बैठक में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान यहां स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और गृह एवं स्वास्थ्य मंत्र अनिल विज भी बैठक में जुड़े। बैठक के दौरान बताया गया कि टेस्टिंग के मामलों में भी हरियाणा पड़ोसी राज्यों के मुकाबले आगे है। इस दौरान प्रधानमंत्री  ने सभी राज्यों से टेस्टिंग बढ़ाने और ट्रैकिंग की व्यवस्था बढाने के लिए कहा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static