''तुमने अच्छा खेला, निराश ना हो'', PM मोदी ने ओलिंपियन पहलवान रितिका हुड्डा का बढ़ाया हौसला

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 01:45 PM (IST)

रोहतक : देश की पहली हैवी वेट वर्ग 76 किलोग्राम की ओलंपियन पहलवान रितिका हुड्डा से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बेटा, तुम निराश ना हो। तुमने अच्छा खेला। तुम्हारी कोई कमी नहीं थी। अंकों में कुछ हुआ है, लेकिन तुमने बेहतरीन प्रदर्शन किया। तुम सबसे छोटी हो, हौसला रखो और एशियन खेलों की तैयारी करो। रितिका ने कहा कि यह मेरी पहली ओलंपिक थी। मैंने अच्छा खेला, लेकिन बदकिस्मती से दिन अच्छा नहीं रहा और मुझे हार का सामना करना पड़ा। 

बता दें कि पीएम मोदी ने आज ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली टीम से मुलाकात की, जिसमें रितिका हुड्डा भी शामिल थीं। इससे पहले टीम ने राष्ट्रपति से भी मुलाकात की और स्वतंत्रता दिवस के ध्वजारोहण समारोह में भी शरीक हुई। रितिका ने प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि उन्होंने उन्हें आगे के खेलों के लिए प्रेरित किया और एशियन खेलों की तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया। पेरिस ओलिंपिक में रितिका का पहला मुकाबला यादगार रहा, जिसमें उन्हें जीत मिली। हालांकि दूसरे मुकाबले में एक-एक की बराबरी पर रहने के बावजूद तकनीकी कारणों से विरोधी पहलवान को जीत मिली, जिससे रितिका ओलंपिक से बाहर हो गईं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static