PM मोदी 17 को आएंगे सोनीपत, सैनी सरकार का एक साल पूरा होने पर देंगे कई सौगात
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 05:30 PM (IST)

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कैबिनेट मंत्री अनिल विज, कृष्णलाल पंवार, अरविंद शर्मा, आरती सिंह राव और कृष्ण बेदी समेत सभी मंत्री मौजूद रहे। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली भी शामिल हुए।
बैठक के बाद बडौली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को सोनीपत आएंगे। इसी दिन हरियाणा में बनी मौजूदा सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होगा। पीएम मोदी इस अवसर पर राज्य को कई नई सौगातें देंगे। उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को दिल्ली में सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक और दोपहर 1 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर 11 अक्टूबर को पंचकूला में संगठन की बैठक बुलाई गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)