पीएम मोदी ने हुड्डा से कहा- आकर मिलिए कभी, दीपेंद्र से मिलाया हाथ
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 04:26 PM (IST)
डेस्कः हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी पीएम मोदी से हाथ मिलाते दिखे। इस वीडियो में PM मोदी और भूपेंद्र हुड्डा एक-दूसरे के हालचाल पूछते नजर आ रहे हैं। बता दें ये मुलाकात पंजाब के सीनियर भाजपा नेता सुनील जाखड़ के पोते की शादी के रिसेप्शन में हुई है।
इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि हुड्डा साहब कहां हैं आजकल, कभी भी मिलने आइए। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी थोड़ा आगे बढ़ते हैं तो सामने खड़े सांसद दीपेंद्र हुड्डा को देखकर कहते हैं कि अरे छोटे हुड्डा भी यहीं पर हैं। कुछ बातचीत के बाद पीएम आगे निकल जाते हैं। इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दूसरी ओर भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा की पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात का वीडियो वायरल होने पर कुमारी शैलजा बोली कि भाजपा के साथ हमारी विचारधारा की लड़ाई है। आगे उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारी कर रही है और कांग्रेस ने जिला वाइज अपने पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। वहीं, कुमारी शैलजा ने दिल्ली चुनाव पर कहा कि हार का पता करते हैं और आगे की तैयारी करते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)