भाजपा सरकार ने गुरुग्राम को मिलेनियम सिटी से सिंक सिटी बना दिया: दीपेंद्र हुड्डा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 09:41 PM (IST)

चंडीगढ़ : सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि 11 साल में गुरुग्राम को मिलेनियम सिटी से ‘सिंक सिटी’ और ‘गुरुजाम’ बना दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की नाकामी और भ्रष्टाचार ने शहर को नारकीय स्थिति में पहुंचा दिया है।
दिल्ली निवास पर पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि संसद में जब उन्होंने गुरुग्राम की समस्याओं पर सवाल उठाया तो तत्कालीन केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जवाब दिया था कि शहर में किसी भी प्रमुख नागरिक सुविधा की समस्या नहीं है। “लेकिन हकीकत सबके सामने है—गुरुग्राम आज प्रदूषण, जलभराव, सीवर की समस्या, गंदगी, टूटी सड़कों और ट्रैफिक जाम से जूझ रहा है,” उन्होंने कहा।
हुड्डा ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने 3,600 करोड़ रुपये खर्च किए और नगर निगम गुरुग्राम ने 230 करोड़ रुपये खर्च किए, इसके बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। “नालियां साफ नहीं हुईं, लेकिन बजट साफ हो गया,” उन्होंने तंज कसा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय गुरुग्राम को मेट्रो, रैपिड मेट्रो, आईएमटी मानेसर, गोल्फ कोर्स रोड और एक्सप्रेस-वे जैसी परियोजनाओं से नया स्वरूप मिला था। लेकिन भाजपा सरकार ने इस शहर को ‘कूड़ाग्राम’ बना दिया है। सफाई और ठेकों में घोटाले, लिंटर माफिया की सक्रियता और नगर निगम में फैला भ्रष्टाचार इसका उदाहरण हैं।
हुड्डा ने यह भी कहा कि आज स्थिति इतनी खराब है कि विदेशी नागरिक तक सड़कों पर सफाई करते नजर आते हैं। इस साल जलभराव से कई लोगों की जानें गईं, किसानों की जमीनें बरसों से पानी में डूबी हुई हैं और फसलें बर्बाद हो रही हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत इन समस्याओं का स्थायी समाधान निकाले और जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए।