गोहाना में होली के मौके पर पुलिस दिखाई दी अलर्ट, सड़क हादसे के कई मामले आए सामने
punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2023 - 04:21 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : होली के त्योहार को देखते हुए गोहाना पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में दिखाई दी। पुलिस ने होली के त्यौहार को देखते हुए पूरे गोहाना शहर में कई स्थानों पर नाके लगाकर हुड़दंगबाजी करने वालों पर नजर रखी। पुलिस पीसीआर भी सड़कों पर गश्त करती नजर आई लेकिन उसके बावजूद गोहाना में होली के मौके पर शराब पीकर या बाइक को तेज चलाकर घायल हुए आधा दर्जन से भी ज्यादा युवक घायल होकर गोहाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचे जहां डाक्टरों द्वारा उनका प्राथनिक उपचार के बाद उनको छुट्टी दे दी गई।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश दिए हुए हैं त्योहार पर कोई हुडदंगबाजी ना करें उसी को देखते हुए शहर के हर चौक पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। हर आने जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा है। दोपहिया वाहन चालकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह अपने वाहन को आराम से चलाएं और किसी के साथ जबरदस्ती ना करें। शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहनों की बारीकी से चैकिंग की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)