कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सख्ती के मूड में नजर आई पुलिस, बिना मास्क घूमने वालों पर की कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Jan 02, 2022 - 02:38 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : प्रदेश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने कोरोना से बचाव को लेकर नई गाइडलाइन्स के आदेश जारी कर दिए है। जिसके बाद से अंबाला पुलिस बिना मास्क बाहर घूमने वालों पर नकेल कसने के लिए सख्ती के मूड में नजर आ रही है। अंबाला पुलिस द्वारा शहर के चौंक चौराहों पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस द्वारा बिना मास्क वालों के चालान भी काटे जा रहे है। बसों और ऑटो में सफर कर रही सवारियों के पुलिस द्वारा मास्क चैक किए जा रहे है। जिन्होंने मास्क नहीं पहना उनको पुलिस समझाती हुई भी नजर आई।

इसी बीच बाहर घूम रहे लोगों की लापरवाही भी खुल कर सामने आई। पुलिस द्वारा चालान काटे जाने पर लोग मास्क ना पहनने के बहाने बनाते हुए नजर आए, जिसकी वजह से पुलिस को लोगों को समझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो आज बिना मास्क वाले लोगों के चालान भी काटे गए हैं और बसों, ऑटो औ में सफर कर रहे लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वो मास्क जरूर पहने और कोरोना से बचाव के नियमों की पालना करें। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static