पुलिस इंस्पेक्टर की मां की हत्या मामले में अभी पुलिस के हाथ खाली, विभिन्न टीमें गठित कर जांच में जुटी Police

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 03:13 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर जिले के सेक्टर-18 हुड्डा में उस समय सनसनी फैल गई, जब पंचकूला में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की मां राजबाला की उनके घर में गला घोटकर हत्या कर दी गई और घर से 75 लाख की राशि एवं गहने चुरा लिए गए। इस मामले में पुलिस ने विभिन्न टीमें गठित की है, लेकिन 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। अलग-अलग इलाकों में सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।

घटना के समय घर में अकेली थी मृतका

घटना के समय घर में उनके अलावा और कोई मौजूद नहीं था। कुछ समय पहले ही उनके पति घर से गए थे व उनकी बहू भी काम के सिलसिले में घर से निकली थी। जब वह लोग वापस लौटे तो राजबाला को फर्श पर मृत हालत में पाया। पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल सहित डॉग स्क्वायड एवं विभिन्न टीमों ने मौके का मुआयना किया। 

जांच में जुटी पुलिस 

थाना हुड्डा कार्यकारी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि इस मामले में कई टीम में गठित की गई हैं। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।डकैती, हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने हालांकि विभिन्न टीम में गठित की है और पुलिस अधीक्षक ने भी शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस की विभिन्न टीमें अलग-अलग इलाकों में सबूत जुटाना में जुटी हुई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static