ऑपरेशन आक्रमण में एक्टिव दिखी पुलिस, 118 अपराधियों को धर दबोचा

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 07:38 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन आक्रमण में गुड़गांव पुलिस एक्टिव दिखाई दी। यही कारण है कि एक साथ गुड़गांव पुलिस ने 118 आरोपियों को काबू कर लिया। इसमें 48 भगोड़े, वांछित अपराधी शामिल हैं जिनकी तलाश काफी समय से पुलिस कर रही थी। इसके अलावा पुलिस ने इस ऑपरेशन के दौरान अवैध शराब, नशीला पदार्थ बरामद करने के साथ ही चोरी के वाहन, मोबाइल, लैपटॉप आदि बरामद किए हैं। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस की मानें तो पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार प्रदेश के सभी थानों में ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया। इसके तहत गुड़गांव पुलिस की कुल 214 टीमों ने जिले में कार्रवाई की। इन 214 टीमों द्वारा चोरी करने वाले आरोपियों, अवैध शराब, नशीला पदार्थ बेचने व रखने वालों, जुआ खेलने व खिलाने वालों सहित वांछित अपराधियों, साइबर ठगी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की। 

 

पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा की मानें तो 214 टीमों में 975 पुलिसकर्मियों अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी जिन्होंने सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही 48 वांछित, भगोड़े, पेरोल जम्पर सहित अन्य अपराधों में शामिल 118 अपराधियों को काबू कर लिया। इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में 71 मुकदमें दर्ज कराए गए हैं। 

 

इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा हत्या करने के मामले में 2 आरोपी (20-20 हजार रुपए के इनामी), धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपी, सेंधमारी करने के मामले में 2 आरोपी, वाहन चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा गुमशुदा हुए 2 व्यक्तियों/बच्चों को भी ढूंढा गया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब (1013.5 बोतल देशी शराब, 150.25 बोतल अंग्रेजी शराब व 98 बोतलें बीयर), 478 ग्राम गांजा, 9 ग्राम MDMA, 1 सीएनजी ऑटो रिक्शा, 1 कार, 10 आईफोन, 1 लैपटॉप व 25 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। इस दौरान ब्लैक फिल्म वाहनों के 14 चालान, वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग करने के 13 चालान, गलत लेन में ड्राइव करने वाले 189 वाहन चालकों/मालिकों के चलान भी किए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static